S.Y

Add To collaction

एक मुलाक़ात....❣️( भाग - 16 )

सामने देख कर अनु कि आँखे हैरानी से बड़ी हो गई सामने का पूरा हॉल वाइट और ब्लैक बल्लुन से सज्जा था और बड़ा बड़ा हैप्पी बर्थडे लिखा था ज़मीन पर बल्लुन्स पड़े हुए थे वो चारों तरफ नज़रे गुमा के पूरी सज्जावट देखने लगी तभी पूरे हॉल मे हैपी बर्थडे गुज्ने लगा पीछे मुड़ के देखा तो मिशा नील विवान आरव मिताली अवनी आयुष सांची खड़े थे,,,, ये सब देख कर अनु बहुत ज्यादा खुश हो गई वो भाग के आयुष सच्ची के गले लग गई ।।


                                                      

आयुष - क्या हुआ तू रो क्यूँ रही है तुझे ये सब पसंद नहीं आया क्या तेरे दोस्तों ने कितनी मेहनत से ये सब किया ।।

अनु -भाई मे डर गई थी ऐसे कौन करता है मुझे लगा कि,,,,,,,,वैसे ये प्लेन किसका था किडनैप करने वाला वो सबकी तरफ देख कर बोली 

मीशा - वो ये आईडिया मेरा था कोई प्रॉब्लम है गुस्सा करना है तो करले बट प्लीस डोन्ट क्रय ओके आज बिर्थ डे है स्माइल कर यार कल गुस्सा कर लियो ।।

नील - और नहीं तो क्या और देख न कितनी मेहनत इसलिए थोड़े कि है कि तू रोये चल हंस दे तू रोते हुए न छिप्कलि जैसी लगती है अनु उसे घुरती है और उसे मारने लगती है फिर अनु दोनों के गले लगा लेती है दोनों उसे विश करते है फिर मीशा अनिशा को ड्रेस देती है क्यूँ कि वो अभी अपनी नाईट ड्रेस मे थी अनिशा कपड़े लेके चेन्ज करने चली जाती है।।

थोड़ी देर बाद अनिशा रेड गाउन में आती है सबकी नजर उसपर ठहर जाती है खासकर आरव की वो तो अपने सीने पर हाथ रख अपनी बढ़ती धड़कन को सामान्य करने की कोशिश कर रहा था जो अनिशा को देख कर बड़ गई थी,,,,,,अनिशा आ कर खड़ी हो जाती है एक एक करके सब उसे विश करते है और गिफ्ट्स देते है जब आरव की बारी आती है  

अनिशा - सो मिस्टर मुझे पता है मुझे किडनैप करने और ऐसे सुरपराइज देने का आईडिया तुम्हारा था लेकिन जाने दो तुमने इतना स्पेशल फील कराया तो माफ़ किया तुम्हे तुम भी क्या याद रखोगे किस दिलदार लड़की से पाला पड़ा था अब चलो मुझे रुलाया तो मेरा गिफ्ट्स दो ।।

आरव - सॉरी बट मेरा गिफ्ट न मै तुम्हे हाथ में नहीं दे सकता वो ना थोड़ा भारी है ।।

आनिशा - वॉट ऐसा क्या है जो इत्ता भारी है,,,,,अब तो मुझे जल्दी से देखना है,,,,,अब महुरत निकाले क्या जल्दी करो ना मुझे वेट नहीं होता पेट में कुछ कुछ होता है जल्दी करो !!

आरव उसका बच्चो वाला विहेव देख कर हैरान था और उसे अनु के उतावलेपन पर हंसी भी आ रही थी उसे अनिशा को दरवाजे के तरफ देखने को इशारा किया अनिशा उसका इशारा पाकर गेट पर देखती तो उसे फेस पर स्माइल आ जाती है पर फिर अचानक से वो गुस्से से मुंह फेर कर खड़ी हो जाती है 

दरवाजे पर खड़े शक्स एक दूसरे को देखते है और अंदर आ जाते है ये दोनों कोई और नहीं अनाया और अरिश थे 

अनाया - हैपी बर्थडे मेरी जान 😍

अनिशा - कोंन है आप सॉरी बट मैं नहीं जानती आप दोनों को तो प्लीज़ मुझसे बात ना करे आप,,,,,, मैं अजनबियों से बात नहीं करती ।।

अनाया ये सुन कर उदास हो गई अनिशा उसे नाराज़ थी और हो भी क्यों न बेस्टी हो के कितने महीने से कोई बात या कॉल नहीं शादी के बाद तो भूल ही गई,,,,,,,उधर अनिशा की अखो में भी आंसू था जैसा बेहवे वो कर रही थी उसे भी अच्छा नहीं लग रहा था ,,,,,,,आरव ने अनाया को इशारा इशारा मै रिलेक्स होने को और फिर से बात करने को बोला उसने भी सर हिला दिया और फिर से एक बार अनिशा से बात करने की कोशिश करने लगी ।।

अनाया अनु पता है मेरे पास बहुत ही बड़ा और स्पेशल सुरपर्स है तेरे लिए ।।

अनिशा - मैं अजनबियों से कुछ नहीं लेती और मैने बोला ना कि मुझे कोई बात नहीं करनी आप को समझ नहीं आ रहा मिस ।।

अनाया - अनु यर सुन ना एक बार ।।

अनिशा - मेरा नाम अनिशा है अनु सिर्फ मेरे दोस्त बोलते है इतना बोलके अनिशा वहा से चली गई अनाया आरव की तरफ देखती है और दोनों ही आखो अखी में बात कर के मुस्कुराने लगते है ।।

तभी हॉल में एक आवाज़ आती है अनिशा के पर रुक जाते है आनाया ने माइक ले रखा था विवन ने गिटार नील बेंड के पास था आरव ने दिन की कमान सम्हाल रखी थी अनाया ने गाना शुरू किया ,,,,,,,

अनाया.....
Chahe Rahein Ho Judaa Par,
Dil Judde Hi Rahein,
Dooriyon Ke Faaslon Ke,
Waqt Ke Bhi Parre,

Chahe Rahein Ho Judaa Par,
Dil Judde Hi Rahein,
Dooriyon Ke Faaslon Ke,
Waqt Ke Bhi Parre,

Jo Kal Bhi Thi Hai Aaj Bhi,
Yun Hi Chalti Rahe,

Teri Meri Yaari Dosti,
Teri Meri Yaari Dosti,
Teri Meri Yaari Dosti,
Teri Meri Yaari Dosti,
Teri Meri Yaari Dosti,
Teri Meri Yaari Dosti

अनिशा ने जाके अनाया को गले लगा लिए और बोली - कामिनी,,,,चुडैल,,,,कंजर,,,,बेवकूफ,,,,, इडियट,,,,नालायक,,,,,,बोहोत बुरी है तू नाराज़ भी नहीं होने देती जानती है कि किसी मनाना है ।।

अनाया हा तो मेरे सामने ये नाटक क्यों करती है जब पता है तो चल अब चुप हो जा दोनों की सुलहा हो गई और दोनों बातों में लग गई ।।

मिशा उदास सी खड़ी हो गई अनिशा बोली "आए तू क्यों ऐसे मुंह लटकाए खड़ी है" ।

मिशा - कुछ नहीं तुम दोनों मिल गई मुझे कोन याद करेगा तुम दोनों लगी रहो में डिस्टर्ब नहीं करूंगी कैरी ओंन में बाद में आती हूं ।।

आनया अनिशा ने एक दूसरे को देखा फिर हस्ते हुए मिशा को खींच के अपने गले लगा लिया और बोली,,,,,,,अबे पग्लेट तू हम दोनों की जान है तू ना सच में बड़ी इमोशनल है थोड़ी सी बात हुई नहीं की रोना शुरू,,,,,,मतलब मेरा बर्थडे डे है पर तुम सब रुला रहे हो,,,,, चलो मेरा गिफ्ट दो मुझे जल्दी से दोनों ,,,,,

फिर मिशा उससे अपनी तीनों की फोटो फ्रेम देती है और एक फ्रेम देती है जिसमे नील आरव विवान और वो दोनों थी ये फोटो देहरादून कि थी अनिशा ये देख कर खुश हो गई ।।

फिर अनाया से बोली तो अनाया  बोली  "वो में तो नहीं लाई कुछ अचानक आई तो टाइम नहीं मिला बट पक्का कल तेरा गिफ्ट तेरे पास होगा अभी तो बर्थडे स्टार्ट हुआ है अभी कल का दिन बचा है" ।। 

अनिशा ठीक है कल डे दियू पर सुरपराइज क्या था वो तो बता ।।

अनाया - वो हम इंडिया सिफ्ट हो रहे है अरीश ओर में पापा को यहा की कंपनी हैंडल करेंगे अब हम सब साथ होंगे फिर से!! 

ये सुन कर सब बहुत खुश हो गए ,,,,,,,,फिर सबने मिल कर अनिशा का बर्थडे केक कट किया अनिशा ने सबको केक खिलाया वो जब आरव के पास केक लेके गई तो रुक गई दोनों एक दूसरे की अखों में देखते रहे,,,

आरव मुस्कुराता हुआ बोला - मैडम ये ऐसे मत देखो प्यार हो जाएगा,,,,,मुझे नहीं तुम्हे,,,,,क्यों कि मुझे तो हो गया है (और आई विंक कर देता है )

अनिशा झेप कर केक उसे से देती है और जाने लगती है फिर पलट कर बोलती है - "थैंक यू " 

आरव - क्यों ?

अनिशा - मेरा बर्थडे स्पेशल बनाने के लिए (ये बोल वो जल्दी से वहा से चली गई) ये देख आरव के होटो पे मुस्कान आ गई।।

सब आपस में बात करने लगे आयुष ओर sachi घर चले गए काव्या रुक गई बाकी सब बात कर रहे थे कि तभी हॉल की लाईट्स बंद हो गई एक फ्लेश लाइट बीच मे पड़ी ओर वहा विवान खड़ा था उसने माइक को पकड़ रखा था,,,,,काव्या की नजर विवान पर ही थी वो जब से आई थी विवान से उसकी नजर ही नहीं हट रही थी उसे पहली नजर का प्यार हो गया था शायद काव्या बड़े प्यार से उसे देख रही थी ।।

विवान - हैलो एवरीवन प्लीज़ गिविंग मी दा अटेंशन प्लीज़,,,,,वैसे तो सब मेरे दोस्त ही है था तो जड़ा बक बक नहीं करोगे,,,,आज मेरी न्यू न्यू बनी बहुत प्यारी सी दोस्त का बर्थडे है,,,,और मे ना आज अपनी लाइफ का बहुत इंपॉर्टेंट स्टेप लेने जा रहा हूं,,,, मैं ना आज किसी को अपनी लाइफ में शामिल करना चाहता हूं,,,,मुझे लग रहा है कि आज का दिन बेस्ट है,,,,मैने जबसे उसे देखा है ना बाय गॉड ये दिल ने सच का धड़कने लगा है ठीक मायने में ,,,,,एक सुकून और शांति मिलती है,,,,उसकी आंखे उसकी मुस्कान उसकी बाते और उसका धाकड़पन जो मेरा दिल ले गया और मैं उसका दीवाना बन गया और उसके सिवा और उससे पहले ना थी कोई और ना होगी आज में इतना ही बोलोगा की क्या तुम मेरी लाइफ का हिस्सा बनोगी (ये सारी बात उसने आंख बंद करके बोली ) 

वहा खड़े सब लोग हैरानी से उसे देख रहे थे उसकी बात खत्म हुई की अचानक सबकी हंसी की आवाज़ सुन कर विवान न आंखे खोली और बोला हंस क्यों रहे हो सब मैने जोक नहीं मारा मैने purpose किया हैं !!

आरव - अबे घोचू किया किस है ये तो बता बस आंख बंद करे ही पूरी कथा सुना दी पर नायिका का कुछ पता नहीं तो "हा" या "ना" कैसे बोलेगी वो अब बता किसने तुझे दीवाना बनाया ।।

विवान को आपनी की बेवकूफी पर ही हंसी आ गई और झुंझलाते हुए वो बोला यार मैं फिर नहीं बोलूंगा बड़ी मुश्किल से बोला था हिम्मत कर के ।।

नील - अच्छा मत बोल उसने सुना तो होगा ना,,,,,,,,पर पहले ये बता वो है क्या यह इस वक्त कि बस आपने में बक्के जा रहा है और वो आरव को हाई फाई देके दोनों हंसने लगते है विवान झोंझलाते हुए वहा से चला गया और जा कर मिशा के सामने खड़ा हो गया मिशा आंखे फाड़े उसे देख रही थी बाकी सब में से अनिशा नील आरव को छोड़ बाकी लोग हैरान थे पर सब खुश थे बस काव्या थोड़ी उदास हो गई उसके अरमान जो चुर हो गए पहली बार में ही !!

विवाह उसका हाथ पकड़ के हॉल के बीच में ले आया खुद नीचे बैठ कर उसने बोला देखो तुम्हे भी पता है कि ने क्या फील करता हूं जयपुर से था तक सिर्फ तुम ही चलती रही और इस फील में ऐसा बसी की निकाल नहीं पाया लगा नहीं था कि फिर से मिलेंगे पर शायद भगवान को मुझ पर दया आ गई कि चलो लड़के को कोई पसंद नहीं आती और जो आती है उसे वो नहीं बट,,,,,,, तुम अलग हो सबसे जिसे इस दिल से नहीं निकाल सकता,,,,,,आई रिएली वरी लाइक यू आई वोंट यू इं मै लाइफ फॉरएवर ,,,,,, विल यू बी माय पार्टनर 😶
                                                                       

मिशा ने फौरन उसे गले लगा लिया और रोने लगी बाकी सब भी खुश हो गए विवान ने उसे कस कर गले लगा लिए ओर उसके बालो को चूम लिया मिशा उस से बोली "आई लव यु टू स्टुपिड ओर पहले दिन से ही " ये सुन विवान ओर खुश हो गया दोनों ऐसे ही घुटने पर बैठे गले लगे थे।।

अनिशा वहा आई और बोली - ऑ हैलो कोई शरम वाराम है कि नहीं आज मेरा बर्थडे है पर पार्टी को हाईलाइट तुम बन रहे है ,,,,,,, और ये क्या हो रहा है प्यार का इजहार किया नहीं की रोमेंस चली दूर हटो दोनों एक दूसरे से ।।

विवान मिशा को ओर टाईट पकड़ते हुए "क्यों तेरे क्या गुर्दे छील रहे है अब ये मेरी है जल्दी तेरी भाभी बनेगी तो थोड़ा कम है ज्यादा नहीं ।।

अनिशा - हआ ये क्या तुम दोनो दोस्त हो मेरे ऐसा करोगे मेरे साथ जाओ मुझे नहीं करनी बात तुम दोनो से मतलब प्यार मिला नहीं दोस्त भूल गए हूं😕😕

ये देख सब हंसने लगे फिर सबने बैठ के बाते करने लगे आरव ने सबको अवनी से मिलवाया अवनी ओर अनिशा की ज़्यादा बन थी थोड़ी ही देर में इत्ती अच्छी दोस्त बन गई की लग ही नहीं रहा था पहली बार मिली है अवनी ने इशारे से आरव को बताया कि "अनिशा उसे बहुत अच्छी लगी और उसकी पसंद बहुत मस्त है" आरव खुश हो गया नील अवनी को बड़े प्यार से देख था उसने रॉयल ब्लू गाउन ही पहना था वो उसे ताड़ने में बसी था और अनिशा उसे नोटिस कर रही थी फिर उसने नील के पेट पर अपनी कोहनी मारी और बोली 

अनिशा - ओए क्या है ऐसे ताड़ क्यों रहा बे शर्म वर्म है कि नहीं सबके बीच कुआरी लड़की ताड़ रहा है और बहन भी बैठी है बगल में फिर भी डर नहीं है ।।

नील ने उसे घुरा ओर फिर से अवनी को देखने लगा और बोला "मेरी है तो मै ही देखूंगा ना और कोई देख के दिखाए आंखे ही निकाल लूंगा क्यों कि ये सिर्फ मेरी ही थी_ हे_और रहेगी ।।

नील की बात सुन अनिशा शॉक्ड होकर बोली "वॉट ये कब हुआ कैसे हुआ और तूने बताया भी नहीं इस बारे में क्यों "??

नील - बताऊंगा कभी फुर्सत में बहुत लंबी कहानी है अभी enjoy कर ना यार चल चील मार और मुझे मेरी जान को देखने डे डिस्टर्ब मत कर,,,,,,,

उसकी बात सुन अनिशा मुंह खोले उसे देखती ही रह गई फिर बोली "वैसे चॉइस अच्छी है बहुत अच्छी है अवनी आज ही मिली हूं लेकिन लगा नहीं पेहली बार मिली जैसे लगा कि कितनी बार मिल चुकी हूं" ।।

नील हम्म वो तो है फिर वो आरव से बोला यार सब बोर हो रहा है यार कुछ सुना दे ना प्लीज तेरी आवाज़ में ना जादू है सुकून मिलता है कानों को सबने इस की बात पर सहमति जताई आरव ने guitar लिया और अनिशा को देखते हुए गाना शुरू किया.........

🎶🎶🎶🎶🎶🎶🎶🎶🎶🎶🎶
आइ फील लव
वेन आइ लुक इंटू योर आइज़
आइ बिलीव
इफ़ यू मूव आउट फ्रॉम माय साइट
आइ’ल्ल बी लूसिन’ आइ’ल्ल बी लूसिन’
ग्रिप ऑन यू, ग्रिप ऑन यू

देखो क़रीब से
मिले है नसीब से
आयेगा पल ये फिर कहाँ

आज अचानक तुमसे मिले हम
ये तो नहीं है बेवजह
पूछो ज़रा इस दिल से
हम हैं मिले मुश्किल से
कल फिर ना हों हम जो यहाँ

ग़ज़ब का है दिन सोचो ज़रा
ये दीवानापन देखो ज़रा
तुम हो अकेले हम भी अकेले
मज़ा आ रहा है
कसम से.. कसम से..

आइ फील लव
वेन आइ लुक इंटू योर आइज़
आइ बिलीव
इफ़ यू मूव आउट फ्रॉम माय साइट
आइ’ल्ल बी लूसिन’ ग्रिप ऑन यू

तभी आरव रुक जाता है क्यों की उसे गले कुछ अजीब होने लगता है वो पानी लेता है और पीने लगता की उसे आवाज़ सुनाई देती है ,,,,,आगे का गाना अनिशा गा रही होती है ये देख आरव के फेस पर एक स्माइल आ जाती है ।।

अनिशा आरव किं तरफ देख कर,,,,

अल्फ़ाज़ क्या कहूँ मैं
बेचैन सी रहूँ मैं
तू बिन कहे ये हाल जान ले

मौसम मोहब्बतों के
लम्हे ये चाहतों के
अपने लिए बने हैं मान ले

फिर क्यूँ फासला
मैं कहाँ और तुम कहाँ

ग़ज़ब का है दिन सोचो ज़रा
ये दीवानापन देखो ज़रा
तुम भी अकेले हम भी अकेले
मज़ा आ रहा है
कसम से.. कसम से..
🎶 🎶🎶🎶🎶🎶🎶🎶🎶🎶🎶🎶🎶🎶


💚To be continued 💚__________________✍✍ सुधा यादव

   18
4 Comments

सिया पंडित

21-Feb-2022 05:25 PM

Very nice story padh kar achcha lag raha hai।

Reply

Sandhya Prakash

01-Feb-2022 03:04 PM

Gajab ki h kahani, padh len jara, Ye likhne ka andaj.., kya bolu bhala, Kahin nok jhonk, kahin romanch, kahin ladai maja aa raha hai.. kasam se... Very interesting story likhi aapne...👌👌👌

Reply

Aliya khan

26-Jan-2022 12:05 AM

वाह mam गजब लिखा है

Reply